राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म श्आनंदश् की रीमेक का ऐलान

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद का रीमेक का ऐलान गुरुवार को मेकर्स ने कर दिया है। इस फिल्म की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट का काम भी तेजी से चल रहा है । फिल्म को ‘आनंद’ के प्रोड्यूसर के पोते समीर राज सिप्पी विक्रम खाखर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि फिल्म के एक्टर्स और निर्देशक के नाम पर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन मेकर्स जल्द ही फिल्म के स्टार्स और डायरेक्टर के नाम से पर्दा हटाएंगे।

साल 1971 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आनंद’ में राजेश खन्ना ने आनंद सहगल के किरदार में नजर आए थे, जोकि एक कैंसर पेशेंट होता है, लेकिन वह कई मुश्किलों के बावजूद अपनी जिंदगी को खुशी से बिताने में यकीन करता है।

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में डॉक्टर डॉ, भास्कर बनर्जी उर्फ बाबूमोशाय के किरदार निभाया था। इन दोनों के अलावा फिल्म में सुमिता सान्याल, ललिता पवार, जॉनी वॉकर, दारा सिंह सहित कई लोग महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा बोला गया संवाद ‘जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लम्बी नहीं बाबूमोशाय’ आज भी काफी मशहूर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %