प्रदेश के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश के आसार


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
0 0
Read Time:1 Minute, 27 Second

देहरादून:  प्रदेश के कई इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून में धूप खिली रही। मौसम केंद्र के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी।

 

 

अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। शनिवार को मौसम साफ रहेगा और लगभग सभी जगह सुबह से ही अच्छी धूप खिली रहेगी।

इधर औली में क्रिसमस से नए साल तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। इस साल भी क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन इस साल कम बर्फबारी होने के कारण औली की बर्फ पिघल चुकी है।

पर्यटकों की अच्छी आमद को देखकर व्यवसायियों के चेहरे भी खिले रहे। जीएमवीएन के प्रबंधक नीरज उनियाल का कहना है कि निगम के सभी होटल चार जनवरी तक फुल हैं।

वहीं पर्यटन व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि पर्यटक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इस साल बर्फ नहीं है। बर्फ होती तो पर्यटक और भी ज्यादा  तादात में पहुंचते।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %