बुधवार से प्रदेश के पहाड़ी जनपदों  में बारिश और बर्फबारी के आसार

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

देहरादून: उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने के आसार हैं। जिसके बाद बुधवार और गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कुछ दिनों तक कोहरे का असर बने रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड  के पहाड़ी क्षेत्रों में दो महीने के बाद बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी है। बर्फबारी हुई तो इसका असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना के चलते बुधवार और गुरुवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। पिछले साल नवंबर की शुरुआत से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश और बराबरी नहीं होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है। इस कारण प्रदेश में सूखे का संकट भी मंडरा रहा है। बारिश न होने के कारण किसानों और बागवानों के सामने दिक्कतें हो गई हैं। वहीं लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी मौसम प्रतिकूल बना हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %