7 मई से उत्तराखण्ड  में बारिश के आसार

0 0
Read Time:1 Minute, 40 Second

देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने 7 मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 11 ,12 ,13 मई को प्रदेश में बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में फॉरेस्ट फायर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। 8 मई के बाद फॉरेस्ट फायर के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि 8 मई से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है और 13 मई तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए किसानों को गेहूं आदि की कटाई करके फसल को सुरक्षित रख लेना चाहिए।

विक्रम सिंह ने बताया कि 8 तारीख से हल्की से मध्यम वर्षा ओलावृष्टि के साथ ही बिजली चमकने का अंदेशा जताया है। इसी बीच लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %