राजधानी सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश ,कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

देहरादून: सोमवार सुबह राजधानी में मानसून के आने की शुरुआत हो चुकी हैं। देहरादून सहित मसूरी, चमोली के कई क्षेत्रों में आज झमाझम बारिश हुई। वहीं कई जगह पर बादल छाए हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड में बरसात की नमी युक्त गरमी से भी राहत मिली है। पहाड़ों के मौसम में ठंडक आई है। चमोली जनपद में तड़के से बारिश हो रही है। जबकि नई टिहरी, श्रीनगर, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग में बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम में बारिश का मौसम बना हुआ है।

मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों में ठंडक आई। शहर के लोगों को भी गर्मी से राहत मिली। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत में आज भारी बारिश के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले चौबीस घंटे में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना है इसके साथ ही रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। जबकि 29 जून को प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कह दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %