राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

नई दिल्ली : लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का अपना सरकारी आवास भी 22 अप्रैल तक खाली करना होगा। लोक सभा की हाउसिंग कमेटी ने उन्हें एक नोटिस भेजकर 22 अप्रैल तक अपने इस सरकारी आवास को खाली करने को कहा है।

राहुल गांधी को भेजे गए इस नोटिस में यह कहा गया है कि लोक सभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोक सभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। इसलिए 17वीं लोक सभा के सांसद के तौर पर उन्हें अलॉट किए गए 12 तुगलक लेन के सरकारी आवास में अब वह सिर्फ अधिकतम एक महीने यानी 22 अप्रैल 2023 तक ही रह सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि उनको आवंटित किए गए इस सरकारी आवास का आवंटन 23 अप्रैल 2023 से रद्द किया जाता है इसका तात्पर्य बिल्कुल स्पष्ट है कि राहुल गांधी को 22 अप्रैल 2023 तक अपना यह सरकारी आवास खाली करना होगा।

आपको बता दें कि, एक तरफ जहां कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रही है, मोदी सरकार पर हमला बोल रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा ओबीसी के अपमान का आरोप लगाने के साथ-साथ अब राहुल गांधी पर वीर सावरकर के अपमान का भी आरोप लगा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %