क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित

0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के विकास खंड थराली में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी और हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख कविता नेगी के मनाने के बाद बैठक आगे बढ़ी। बैठक में सदस्यों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बाढ़ सुरक्षा, आपदा, वन, कृषि सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में सदस्यों ने पिछले माह हुई समीक्षा बैठक में प्रधानों को नहीं बुलाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया। बाद में क्षेत्र पंचायत प्रमुख की ओर से भविष्य में इस तरह की बैठकों में प्रधानों को भी सूचना देने का आश्वासन दिया, जिस पर सदस्य शांत हुए। इसके बाद सदस्यों ने जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं आने का मामला उठाया, जिस पर फिर से हंगामा खड़ा हो गया। इस पर भी क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे शासन एवं प्रशासन के उच्चाधिकारी को पत्र लिखेंगे। इसके बाद बैठक आगे बड़ी। इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर सभी ने चर्चा की।

बैठक में थराली-देवाल-वांण राजमार्ग की बदहाली का मुद्दा भी उठाया गया। स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा करते हुए सीएचसी थराली में लंबे समय बाद भी एक्सरे मशीन को ठीक नहीं कर पाने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना नहीं होने पर सदस्यों ने रोष जताया। बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद करने की बात कही गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %