मां यमुना की डोली के प्रस्थान में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, हेलीकॉप्‍टर से की पुष्पवर्षा

20
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

खरसालीः हिंदुओं की पवित्र धार्मिक चारों धाम की शुभ शुरूआत उत्‍तराखंड में शनिवार को हो चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी गांव खरसाली से मां यमुना की डोली के प्रस्थान में शामिल हुए। खरसाली में मां यमुना मंदिर में हुई विधिवत पूजा अर्चना में मुख्यमंत्री धामी ने हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने भगवान की आरती की। इसके बाद मुख्यमंत्री और गांव खरसाली से मां यमुना की डोली के प्रस्थान में शामिल स्थानीय लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। ये नजारा देखने ही बन रहा था।

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली गद्दी स्थल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम और मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है। आज से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज खोले जाएगें। यमुनोत्री धाम के कपाट कर्क लग्न अभिजीत मुहूर्त, कृतिका नक्षत्र में 12:41 पर खोले जाएंगे।

वहीं बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल , गुरुवार सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी किया था जिसमें चारधाम यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों की संख्‍या की डेली लिमिट को हटा दिया गया है। मुख्‍य सचिव ने ये निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के अनुसार दिया हैं। चार धाम यात्रा करने वालों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया एक जैसी रहेगी क्योंकि इससे भक्तों पर निगरानी करने में प्रशासन को मदद मिलती है। बता दें शुक्रवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ऊखीमठ में शीतकालीन प्रवास के बाद हिमालय के लिए रवाना हुई। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे हैं और दर्शन कर स्‍वयं को धन्‍य महसूस कर रहे थे।

बाबा की डोली की बारात शुक्रवार को गुप्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंंची। बाबा की डोली 24 अप्रैल को केदारनाथ जाने से पहले गुप्तकाशी में रहेगी। जहां भक्‍त दर्शनक के लिए आ रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed