प्रदेश में ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेंगे पुष्कर धामी ,पांच बजे शपथ गृहण समारोह, भाजपा विधायक और नेता पहुंचने लगे राजभवन
Raveena kumari July 4, 2021
Read Time:45 Second
देहरादून: प्रदेश के नव नियुक्त ग्यारहवें मुख्यमंत्री व भाजपा के युवा नेता पुष्कर धामी कुछ ही देर में शपथ लेंगे। साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके लिए भाजपा विधायक और नेता राजभवन पहुंचने लगे हैं।
इससे पहले शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने पार्टी नेताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने संबंधी प्रस्ताव सौंपा।