संकल्प अटल हर घर जल अभियान के तहत यूपी के ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

0 0
Read Time:1 Minute, 32 Second

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के मौके पर शनिवार 24 दिसंबर को शुरू हो रहे ‘संकल्प अटल हर घर जल अभियान’ के तहत उत्तर प्रदेश में हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी एक बयान में कहा कि ‘संकल्प अटल, हर घर जल जनजागरूकता सप्ताह’ 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे और कई आयोजन होंगे।

संकल्प अटल, हर घर जल जनजागरूकता सप्ताह में स्कूली बच्चे रैलियां निकालेंगे और जल के महत्व पर अपने विचार रखेंगे, स्वैच्छिक संगठन ब्लॉक, स्कूलों, आंगनवाड़ियों और पंचायतों में सभाएं होंगी। इस अभियान के तहत एक दिन में 98,000 से अधिक नल के कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती 25 दिसंबर को है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %