लोक गायक केदार नेगी से बदसलूकी मामले में किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन
किन्नौर/रिकांगपिओ: तीन दिवसीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान गायक केदार नेगी से पुलिस कर्मचारी द्वारा चलते कार्यक्रम में माईक छिनने के मामलें में कांग्रेस ने रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया।
किन्नौर कांग्रेस कमेटी ने इस रैली के दौरान उक्त पुलिसकर्मी द्वारा सार्वजनिक माफी न मांगने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर अंगुली उठाई। इसे पूरी तरह राजनीतिक रंग देते हुए इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ तक करार देने से पीछे नही हटे। वहीं भाजपा पर किन्नौर की संस्कृति खत्म करने का आरोप तक लगाया।
किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी बताया कि यदि प्रशासन उक्त मामलें को जल्द सुलझाने का काम नही करती है तक तब किन्नौर कांग्रेस इस मुद्दे को ब्लॉक से लेकर गांव स्तर तक भीड़ जुटा कर रैली निकालेंगी।
वहीं इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा किसी के साथ भी किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। गायक केदार नेगी मंच से नीचे उतर कर दर्शकों के बीच प्रस्तुति दे रहे थे तभी वहां पर भीड़ एकत्रित होते देख तथा माहौल को भांपते हुए व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यक्रम को बंद करना पड़ा।