महिमा गुरु रविदास की का प्रोमो एवं पोस्टर को किया रिलीज

0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

हरिद्वार: महन्त रविदास क्रिएशन के बैनर तले सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन और एसएआरएस इंटरटेंनमेंट की बनायी गयी फिल्म श्महिमा गुरु रविदास के प्रोमो और पोस्टर का विमोचन, प्रदर्शन सोमवार को देवपुरा स्थित नगर निगम टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

इससे पूर्व महन्त रविदास क्रिएशन के अन्तर्गत बनायी गयी मूवी शिव ताण्डव और कोरोना अब नहीं होना को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉण् संजय कुमार माहेश्वरी ने किया। महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। वे वर्णए जाति और सम्प्रदाय से ऊपर थे। उनकी गंगा के प्रति अगाध श्रद्धा थी।

श्महिमा गुरु रविदासश् के प्रोमो को रिलीज करने के पश्चात कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने गुरु रविदास के जीवन वृतान्त और उनकी सामाजिक समरसता का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि इनके सामाजिक और धार्मिक उपदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि संत रविदास के ऊपर बनने वाली इस फिल्म को वे राज्य सरकार से निवेदन करके टैक्स फ्री करवाने का प्रयास करेंगेए ताकि अधिकांश लोग इसे देखकर संत रविदास के बताए गये मूल्यों को समाज में पुनर्स्थापित कर सकें।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य युवा वर्ग को देश, धर्म सांस्कृतिक एवं अपने धर्म गुरुओं के प्रति जागृति उत्पन्न करना है।

फिल्म को निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश मालगुड़ी और पुरुषोत्तम जथूड़ी द्वारा बनाया गया है। फिल्म में संदीप मोहन ने गुरु रविदास का किरदार निभाया है। शुभांगी देवली, निकिता बहुगुणा, मंजू तिवारी, गुंजन तिवारी, मुकेश घनशाला, दीपक व्यास, आनन्द राणा द्वारा इस फिल्म में अभिनय किया गया है।

प्रोमो एवं पोस्टर के रिलीज के अवसर पर शहरी विकास मंत्री अग्रवाल कल्याण एवं पुनर्वास मंत्री गणेश जोशी, सैनिक निरंजन के पीठाधीश्वरस्वामी कैलाशानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी, राम रतन गिरी, आर ए शर्मा, वैभव शर्मा, मनोज उनियाल, मयंक गुप्ता, राम कुमार शर्मा, रोहित यादव, सचिन विश्नोई, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %