उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना प्राथमिकता : मुख्यमंत्री धामी

18dl_m_474_18042022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:3 Minute, 47 Second

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को काशीपुर में रामनगर रोड स्थित प्राइम लाइफ केयर सुपर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक चिकित्सालय खुलने से क्षेत्र के आसपास के लोगों को भी बेहतर एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि निजी अस्पतालों के सहयोग से सभी को स्वास्थ्य गारंटी मिले और साथ ही अटल आयुष्मान ,भारत योजना से ज्यादा से ज्यादा चिकित्सालय जुड़े, ताकि आम नागरिकों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जगत के सभी हॉस्पिटलों एवं संचालकों से पूर्व से ही इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सपना था कि सभी नागरिकों की स्वास्थ्य गारंटी होनी चाहिए इसलिए ही प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए आयुष्मान भारत योजना लांच की गई है, जिसमें सालाना 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की देखभाल की जोकि प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।

उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता को भी कोरोना के प्रति पूरी तरह से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि राज्य की शत प्रतिशत जनता को प्रथम डोज लग चुकी है तथा द्वितीय डोज भी शत प्रतिशत लगने की कगार पर है इसके अलावा बूस्टर डोज भी राज्य में लगाने का कार्य किया जा रहा है परंतु फिर भी जनता को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार दीमक की तरह विकास को खोखला कर रहा है। उन्होंने कहा हमारी सरकार इसे जड़ से समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त राज्य को बनाना हमारा उद्देश्य है। इसलिए ही 1064 नंबर लांच किया गया है। जिस पर कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

इस दौरान कार्यक्रम में मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोरा, महेश जीना, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल के अलावा डॉ. अर्जुन बोहरा, दान सिंह नेगी, डॉ. मोनाल बोहरा, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %