प्रधानमंत्री के सुझाव पर अमल करें विद्यार्थी: सुनील बत्रा

0 0
Read Time:2 Minute, 5 Second

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एसएमजेएन कॉलेज हरिद्वार में किया गया। इस दौरान विद्यार्थी और अध्यापक मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाकर अवश्य ही कामयाबी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा में तनाव से मुक्ति के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों का लाभ उठाया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अर्शिका एवं छात्र विशाल बन्सल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए टिप्स को छात्र-छात्राओं को सारांश रुप से बताया।

इस अवसर पर डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ जेसी आर्य, अंकित अग्रवाल, वैभव बत्रा, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, कु. नेहा गुप्ता, डॉ आशा शर्मा, श्रीमती रिचा मनोचा, डॉ. सरस्वती पाठक, रिंकल गोयल, डॉ. विजय शर्मा, विनीत सक्सेना, पुनीता शर्मा, प्रिंस श्रोत्रिय, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ अमिता मल्होत्रा, डॉ रजनी सिंघल, अन्तिम त्यागी, डॉ. पदमावती तनेजा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. सुगंधा वर्मा, डॉ रेणु सिंह, कॉलेज के अनेकों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %