गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी में नजर आए

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

नई दिल्ली: 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की टोपी में नजर आए। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर उन्होंने शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी की टोपी पर उत्तराखंड का राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे इंडिया गेट के समीप स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे और दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित किए।

इंडिया गेट पर रखी अमर जवान ज्योति को भी हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्ज्वलित ज्योति में विलीन किया गया है। 73 वें गणतंत्र दिवस की परेड खास रही, क्योंकि इसमें कोरोना वॉरियर्स, सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे मजदूरों को विशिष्ट अतिथि का दर्जा दिया गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %