प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिप्र के बिलासपुर में करेंगे एम्स का उद्घाटन

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 3,650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने पांच साल पहले बिलासपुर एम्स का शिलान्यास किया था। इसके निर्माण पर करीब 1470 करोड़ रुपये लागत आई है। प्रधानमंत्री विश्व प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा के समारोह में भी शामिल होंगे।

अपने हिमाचल प्रदेश के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पिजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की परियोजना की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत करीब 1690 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन, शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली के लिए प्रमुख मार्ग है। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नालागढ़ में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की भी आधारशिला रखेंगे। बिलासपुर जिला के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिग कालेज का उद्घाटन करेंगे। इस पर करीब 140 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी कुल्लू दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव ढालपुर मैदान में 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। यह महोत्सव इसलिए अनोखा है कि यहां घाटी के 300 से अधिक देवताओं की सभा होती है। महोत्सव के पहले दिन सभी देवता अपनी सुशोभित पालकियों में मुख्य देवता भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में पूजा करते हैं। इसके बाद फिर वो ढालपुर मैदान के लिए प्रस्थान कर जाते हैं। ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा समारोह में इस बार प्रधानमंत्री दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %