प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाम साहेब से मुलाकात कर पुरानी यादों को किया ताजा
Raveena kumari April 19, 2022
Read Time:49 Second
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात प्रवास के दूसरे दिन जामनगर में जाम साहेब शत्रुशालासिंह से मुलाकात कर पुरानी यादों का ताजा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि जाम साहेब के परिवार की खुशबू आज भी दुनिया में और खासकर यूरोप में है। जाम साहब शत्रुशालासिंह जी से मेरी भेंट हुई उनसे बड़े भाई के रूप में मुझे सदैव स्नेह प्राप्त हुआ है। पुराने किस्से सुनाने का मौका मिला।