प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अबुधाबी तो राष्ट्रपति नाहयान ने खुद किया स्वागत

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जी7 शिखर सम्मेलन से लौटते हुए यूएई पहुंचे जहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी यहां संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अबू धाबी हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए वे अपने भाई हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के विशेष भाव से अभिभूत हैं। वे उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक वीडियो मैसेज में इसे ‘स्पेशल गेस्चर’ बताया। उन्होंने कहा कि हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और शाही परिवार के सदस्य यहां प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और बातचीत करने के लिए हवाई अड्डे पर आए ताकि प्रधानमंत्री को उनसे मिलने शहर तक न जाना पड़े।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %