राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया अटल टनल का दीदार, प्रशंसा की

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

कुल्लू: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द अपनी धर्मपत्नी सविता कोविन्द व बेटी स्वाति के साथ शनिवार को कुल्लू व लाहौल पहुंचे। लाहौल के सिसू में पारंपरिक परिधानों में लाहुली परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साथ रहे।

अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में राष्ट्रपति द्वारा टनल का निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अटल टनल बहुत अच्छी बनी है, टनल से देश का भविष्य जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा जितना इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा देश उतना ही आगे बढ़ेगा। पूर्व में लाहौल आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन खुशी की बात है कि आज लाहौल स्पीति आना-जाना सुगम हो गया है। उन्होंने कहा मनाली तो कई बार आया हूं लेकिन लाहौल आने का मौका पहली बार मिला है।

बीआरओ के चीफ इंजीनियर जितेंद्र कुमार द्वारा राष्ट्रपति को अटल टनल की खूबियां बताई गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह टनल देश की अन्य टनल से कितनी भिन्न है। अटल टनल रोहतांग का दीदार कर राष्ट्रपति काफी प्रसन्न दिखे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %