उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा
Raveena kumari June 10, 2023
Read Time:59 Second
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा शासन को भेजा है। राकेश कुमार करीब डेढ़ वर्ष तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने इस्तीफे की वजह पारिवारिक बताई है।
लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली और व्यवस्था को सुधारने में काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिली। बीते दिनों जब राज सरकार के सामने पेपर लीक और तमाम समस्याएं सामने आई उस समय राज्य सरकार ने राकेश कुमार को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। आईएएस डा. राकेश कुमार वीआरएस ले चुके हैं।