निर्धारित की जाएंगी चुनाव में प्रचार-प्रसार की सामग्री: नोडल अधिकारी निर्वाचन

meeeting-with-nodal-officer
0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

देहरादून: जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित समिति द्वारा जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के साथ आज नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में कोषागार सभागार में एक बैठक हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सत्त निगरानी हेतु प्रचार-प्रसार में उपयोग हेतु लायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री की दरें निर्धारित किये जाएंगे।

आयोजित बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित की गई दरों पर सहमति व्यक्त की गई।बैठक में जनपद देहरादून के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं सीपीआई(एम) के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में रोमिल चैधरी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/मुख्य कोषधिकारी, जगदीश लाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त, सुनील कुमार रतूड़ी सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रतिभा पन्त, राज्य कर अधिकारी, राजीव गुप्ता उपकोषाधिकारी एवं भरत सिंह सहायक लेखाकार उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %