मतदान कार्मिकों का रैण्डमाइजेशन किया गया

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

अल्मोड़ा:    सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ एन0आई0सी0 कक्ष में मतदान कार्मिकों का रैण्डमाइजेशन किया गया।

कार्मिकों के तृतीय रैण्डमाइजेशन में 197 पोलिंग पार्टियों (रिर्जव सहित) के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय का रैण्डमाईजेशन किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये इ0एम0एस0 साफ्टवेयर से कार्मिकों का रैण्डमाईजेशन हुआ। आज के रैण्डमाईजेशन में कार्मिकों को उनके पोलिंग बूथ आंवटित किये गये।

दिनाॅंक 16 अप्रैल, 2021 को पोलिंग पार्टिया अपने-अपने मतदान बूथों के लिए राजकीय इण्टर कालेज भिकियासैंण से प्रस्थान करेंगी।

इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मोहित बुंदस ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उददेश्य है कि विधानसभा उप निर्वाचन शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो इसके लिए सभी नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वो को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।

सामान्य प्रेक्षक ने एम0सी0सी0 कक्ष, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने एम0सी0सी0 कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।

कार्मिकों केरैण्डमाइजेशन के समय जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, सहायक प्रभारी कार्मिक हरीश रौतेला आदि उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %