पुलिस ने बचाई जान, वाहन चालक को गाड़ी चलाते वक्त पड़ गया था मिर्गी का दौरा  

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चुंगी बड़ेथी टनल में गाड़ी चलाते वक्त एक युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया,  जिसके चलते वह चलती गाड़ी के अंदर ही बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में युवक गाड़ी के अंदर ही ही लॉक हुआ। यातायात पुलिस को जैसे ही भनक लगी, पुलिस टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के शीशे तोड़े और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे युवक की जान बच गई।
जारकारी के अनुसार नाकुरी निवासी अभिनव सिंह स्कॉर्पियो ड्राइव कर उत्तरकाशी की ओर आ रहा था। तभी अचानक उसे गाड़ी चलाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गाड़ी में बेहोश हो गया। इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्रीनाथ अपने रूटीन राउंड पर थे, इस बीच उन्होंने देखा कि बड़े थी चैनल के पास लोगों की भीड़ जमा है, पास जाकर देखा एक चार पहिया वाहन में ड्राइवर अचेत पड़ा है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछा तो ज्यादातर लोगों ने बताया कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है और आधे घंटे से इसी हालत में पड़ा है

। मौके की नजाकत को देखते हुए ट्रैफिक टीम ने तत्काल गाड़ी से उतरकर वाहन चालक को देखा तो पाया कि वाहन के अंदर अकेला चालक अपनी सीट पर बेहोश पड़ा हुआ है गाड़ी के शीशे सभी ओर से बंद थे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और खुद गाड़ी को ड्राइव करते हुए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि युवक को बेहोशी का दौरा पड़ा था अगर कुछ थोड़ी देर हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंचे। उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर है। परिजनों के मुताबिक युवक को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। परिजनों ने उत्तरकाशी पुलिस के प्रयासों की तारीफ करते हुए ट्रैफिक की टीम को धन्यवाद दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %