पुलिस ने अवैध शराब फैक्टरी पर मारा छापा , पांच लोग गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

उत्तर प्रदेश : शराब के अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी और तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसके तहत ननौता पुलिस ने शराब बनाने वाली अवैध फैक्टरी का भांडाफोड़ किया है। मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। थानाध्यक्ष चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम शामली निवासी मनीष, सचिन, हरीश, गौरव उर्फ मोनू और सहारनपुर निवासी प्रदीप बताये हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो अवैध शराब निर्मित कर बेचने जैसे जघन्य अपराध कारित करते तथा पूर्व में भी अवैध शराब के अभियोगों मे जेल जा चुके है। अभियुक्त सचिन थाना गागलहेड़ी से अवैध शराब के अभियोग मे वांछित अभियुक्त है।

इन लोगों ने स्वीकारा है कि होली के त्योहार और विधानसभा चुनाव जीत के परिपेक्ष्य में बड़े पैमाने में शराब बना रहे थे। पुलिस ने फैक्टरी से 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब, 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 02 एल्कोहल मीटर, 10 किलो यूरिया, दो मोटर साइकिल, 02 तमंचा मय दो कारतूस और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %