शोरूम डकैती मामले में पुलिस की नजर बिहार पर टिकी

ntnew-13_45_494549188robbery
0 0
Read Time:2 Minute, 32 Second

देहरादून: रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में पडी करोड़ो की डकैती मामले में उत्तराखण्ड  पुलिस की नजर बिहार पर टिकी है। इस मामले में पुलिस का दावा है कि डकैती की वारदात करने में माहिर बिहार के सुबोध गैंग का हाथ हैI हालांकि सुबोध अभी बिहार की जेल में बंद हैI

उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को सुबह सवा दस बजे राजपुर रोड पर सचिवालय के सामने स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में कर्मचारियों को हथियारबंद बदमाश ने हथियारों के दम पर बधंक बना शोरूम से सारे सोने चांदी, हीरे आदि के जेवर लेकर फरार हो गये थेI घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एसओजी व पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में लगा दिया।

देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि इस वारदात में बिहार जेल में बंद सुबोध गैंग का हाथ है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले भी इस गैंग ने कई अन्य राज्यों में भी रिलायंस के ही ज्वैलरी शोरूम लूटे हैं। जिसके चलते अब इस गिरोह ने दून स्थित रिलायंस शोरूम को अपना निशाना बनाया। घटना के अगले ही दिन पुलिस को बदमाशों की मोटरसाईकिलें व कार सहसपुर थाना क्षेत्र में मिली थी। इसके बावजूद पुलिस का अब भी यही दावा है कि यह काम बिहार के सुबोध गैंग का है। जबकि इससे खतरनाक गैंग व बदमाश उत्तराखण्ड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। जो इस तरह की वारदातों को पूर्व में भी अंजाम दे चुके हैंI फिलहाल पुलिस जोर शोर के साथ इस मामले का खुलासा करने में जुटी हैI

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed