लावारिस वाहनों को शीघ्र निपटाएं पुलिस प्रभारी डीजीपी
देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों को थाना परिसर में सीज लावारिस या निस्तारित वाहनों को शीघ्र निस्तारित करने के संदर्भ में चर्चा की।
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि थाना परिसर में सीज लावारिस निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो 31 मई 2022 तक चलेगा। थानाकोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ सथुरा कराया जा सकेगा।
अभियान की थानावार पुलिस मुख्यालय द्वारा समीक्षा की जाएगी जिसमें अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की
जिनमें नियमानुसार वाहनों के निस्तारण के लिए समय स्थापित करने यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और बैशाखी पर्व पर सकुशल स्नान कराने जैसी विषय शामिल हैं।