अंकिता भंडारी मामले में पुलिस जल्द कर सकती हैं खुलासा, तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

ऋषिकेश : लक्ष्मणझूला पुलिस ने 6 दिन से गायब अंकिता भंडारी गुमशुदगी मामले में मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है। विगत 5 दिनों से गुमशुदा चल रही अंकिता भंडारी मामले मे पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने आरोपी रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले गए । जहां पर उन्होंने अंकिता को शराब पिलाई और तत्पश्चात शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया, पुलिस अंकिता भंडारी के शव को खोज रही है।

बताते चलें कि ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में  6 दिन पहले मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने उपरोक्त मुकदमा गुरुवार को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी हत्या करके उसको चीला बैराजद में फेंक दिया गया था।तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं जिसके बाद पुलिस बड़ी कार्रवाई करने वाली है। बेटी की हत्या की खबर के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य,मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।

आपको बता दें कि पुलकित आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बेटा बताया जा रहा है जो कि उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंकिता हैवानों की हैवानियत का शिकार हुई है। अंकिता के वट्सएप चैट से कई खुलासे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %