मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, कहा- PM किसान सम्मान के नए लाभार्थियों को पिछली किस्तें भी मिलेंगी
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जिन किसानों को अब तक PM किसान सम्मान योजना का लाभ किसी वजह से नहीं मिला होगा उनके पात्र पाए जाने पर पिछली किस्तें भी मिलेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, पिछले नौ वर्षो मे भारत को बदलते देखा है, किसान श्रमिक देश के एजेंडे में शामिल हुआ, किसान, श्रमिक जाति मजहब के नही होते।
किसान श्रमिकों के नाम के नारे लगते थे, लेकिन उन्हे कभी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका.. धरती माता की भी गुणवत्ता पहली बार पता लगाया गया, अन्नदाता किसान के फसलों का मूल्यांकन हुआ। 2017 से 2022 तक हमने यूपी में पीएम कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई योजना से युक्त किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, हम तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे है.. बीसी सखी,ग्राम सचिवालय इसके उदाहरण है. कृषि विभाग मे आज व्यापक बदलाव हो रहे है..इसका लाभ अन्नदाता किसान को मिल रहा है आज का वृहद अभियान 10 जून तक चलेगा..जो शिकायते आयी है या जो मिलेंगी उनका निस्तारण भी तत्काल होगा।