प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कुल्लू प्रशासन तैयार

0 0
Read Time:5 Minute, 5 Second

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। तो वही प्रदर्शन मैदान में भी सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। इसके अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप भी पीएम की सुरक्षा के लिए तैनात हो गया है और सुरक्षा की दृष्टि से लगातार जिला प्रशासन के साथ अहम बैठकें भी की जा रही है। ऐसे में रथ यात्रा में किस तरह से पीएम मोदी शामिल हो गए इसके लिए भी एक प्लान तैयार किया गया है।

वही, सोमवार को भी एसपीजी ने रथ मैदान, अटल व देव सदन और मंच, जहां से प्रधानमंत्री रथ यात्रा को देखेंगे उसका जायजा लिया। वही, एसपीजी ने भुंतर हवाई अड्डे से कुल्लू तक के मार्ग का निरीक्षण कर उचित व्यवस्था करने को कहा।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला भुंतर एयरपोर्ट से फोरलेन होते हुए वाया अखाड़ा बाजार से भुट्टी चौक पहुंचेगा। यहां से मोदी एसई कार्यालय की ओर से अटल सदन आएंगे। इसके लिए नए रास्ते का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश से विभिन्न बटालियन के 1200 जवान कुल्लू पहुंच गए हैं। भुंतर एयरपोर्ट से लेकर ढालपुर तक के क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में एएसपी व डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। इसमें चार एसपी और दो एएसपी, जबकि सात डीएसपी शामिल हैं। ढालपुर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया हैं और महिला सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। लोगों की भीड़ व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस कर्मी एक दिन पहले ही तैनात हो जाएंगे।

रथ यात्रा के दौरान देवी देवताओं का साथ आने वाले हरियानो के लिए अलग से गेट की व्यवस्था रहेगी और देवी देवता के कारण इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि कौन-कौन हरियान देवी देवता के साथ आ रहे हैं। ताकि प्रदर्शनी मैदान में अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। इसके लिए भी एस पी जी के द्वारा प्लान तैयार किया गया है।

दशहरा उत्सव के चलते जिला प्रशासन की ओर से कुछ क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन- टो अवे जोन घोषित किया गया है। जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, राइट बैंक पर मोहल से कुल्लू, कुल्लू से रामशिला गैमन पुल तक नो पार्किंग जोन- टो अवे जोन घोषित किया गया है। वहीं जलेब के दौरान सर्कुलर रोड कॉलेज चौक से कला केंद्र होते हुए, बीडीओ ऑफिस, एसपी ऑफिस और एसपी ऑफिस से कॉलेज गेट तक रघुनाथ जी के कैंप दशहरा ग्राउंड तक उपरोक्त व्यवस्था लागू रहेगी।

जारी आदेशों में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी अपने वाहन सड़क पर पार्क न करें अन्यथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन इम्पाउंड करने की कार्रवाई की जाएगी। लोग अपने घरों के अंदर या फिर चिन्हित पार्किंग स्थान पर ही अपने वाहन पार्क करें। ये आदेश 3 अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर लागू रहेंगे।

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा महानाटी का भी आयोजन किया जा रहा है। भूटान, यूक्रेन, रूस के सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।इसके अलावा खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %