प्रधानमंत्री आज रात 8 बजे करेंगे रोपवे हादसे के बचाव अभियान दल से संवाद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को रात आठ बजे झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे के बाद चलाये गये बचाव अभियान दल से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा आज शाम 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायुसेना भारतीय सेना एनडीआरएफ आईटीबीपी स्थानीय प्रशासन और नागरिक समाज के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे जो देवघर में बचाव कार्यों में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के देवघर में त्रिकूट हिल्स में एक दुर्घटना में त्रिकूट रोपवे की ट्रॉलियां टूट गईं जिसके परिणामस्वरूप लगभग 59 व्यक्तियों को लेकर 18 ट्रॉलियां हवा में फंस गईं। भारतीय वायु सेना एनडीआरएफ भारतीय सेना आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए बहादुरी के प्रयासों के बाद फंसे व्यक्तियों को बचाया गया। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद तीन लोगों की जान चली गई।
झारखंड देवघर में त्रिकूट हिल्स में हुई दुर्घटना के मामले में केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों से अपनी सभी रोपवे परियोजनाओं के संबंध में स्थिति की समीक्षा करने का आग्रह किया था।