मुख्यमंत्री ने रक्तदान दिवस पर जारी किया संदेश, जनता से की अपील रक्तदान कर जीवनदान देने में मददगार बनें
Raveena kumari September 30, 2021
Read Time:55 Second
देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक संदेश जारी किया है। सीएम ने जारी संदेश में कहा है कि रक्तदान महादान है, यह परोपकार का भी कार्य है।
कहा कि हमारा रक्तदान अनेक अमूल्य जिंदगियों को बचाने में सहायक हो सकता है। हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं, हमें केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचना चाहिए।
रक्तदान को कल्याणकारी कार्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने रक्तदान के माध्यम से लोगों को जीवनदान देने में मददगार बनने की भी अपील की है।