प्रधानमंत्री मोदी ने बसवेश्वर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Raveena kumari April 23, 2023
Read Time:59 Second
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नेता, कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आज बसव जयंती के पावन अवसर पर, मैं जगद्गुरु बसवेश्वर को नमन करता हूं जिनके विचार और आदर्श हमें मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने वंचितों को सशक्त बनाने तथा एक मजबूत और समृद्ध समाज के निर्माण पर जोर दिया। लैंगिक और जातिगत भेदभाव के खिलाफ खड़े होने वाले बसवेश्वर को लिंगायत मत के उदय के पीछे की प्रेरक शक्ति माना जाता है।