प्रधानमंत्री मोदी की चंबा रैली की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरवार को चम्बा चौगान में रैली को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को चंबा पहुंचकर रैली स्थल का जायजा लिया और रैली को तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने चौगान मैदान का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लिए लगभग तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तृतीय चरण का भी शुभारंभ करेंगे। वह 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।