प्रधानमंत्री मोदी का मंडी दौरा खराब मौसम के चलते हुआ रद्द ,रैली स्थल पर बारिश का खलल
मंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र के छोटी काशी में लैंड होने से करीब पौना घंटा पहले बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, पंडाल में काफी संख्या में भीड़ उमड़ चुकी थी, लेकिन बारिश के शुरू होने से अफरा-तफरी में लोगों ने कुर्सियां का ही छाता बना लिया। पंडाल में उमड़ी भीड़ इसी बीच करीब सवा 12 बजे ये खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा रद्द हो गया है। दौरा रद्द होने की सूचना आने से पहले ये उम्मीद जाहिर की जा रही थी कि मौसम में हल्का सा सुधार होने की स्थिति में तय कार्यक्रम के मुताबिक रैली होगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कमरुनाग देव से भी मौसम साफ रखने की प्रार्थना की थी। सुबह के वक्त इस बात की उम्मीद जग गई थी कि मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले कुछ समय में मौसम ने करवट ले ली। उधर, राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर शुरू होने का समाचार मिल रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड्डल मैदान से शनिवार को हिमाचल के विधानसभा चुनाव के प्रचार का श्रीगणेश करने का कार्यक्रम तय किया था। मंडी संवाददाता वीरेंद्र भारद्वाज के मुताबिक बारिश का सिलसिला शुरू होने से रैली को लेकर संशय पैदा हो गया था। उनके मुताबिक कुछ मिनट पहले ही ये जानकारी आई है कि प्रधानमंत्री का मंडी दौरा रद्द हो गया है।