राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी,राज्य वासियों को करेंगे संबोधित

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून:  प्रदेश में विधानसभा चुनाव 6 महीने बाद होने हैं, लेकिन अभी से भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के उत्तराखंड में दौरों की सूची बनानी शुरू कर दी है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड पहुंचने जा रहे हैं।

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के उत्तराखंड में दौरे तय होने लगे हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में कार्यक्रमों से होगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए नजर आएंगे।

ऐसा पहली बार होगा जब राज्य स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री उत्तराखंड में लोगों को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलमार्ग, ऑल वेदर रोड, कुमाऊं-गढ़वाल रेल लाइन सहित तमाम योजनाओं पर भी बातचीत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %