PM मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का करेंगे शुभारंभ

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को उत्तराखंड के तीन स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। जिसमें हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं स्टेशन शामिल है। तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे PM MODI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को उत्तराखंड के तीन स्टेशनों हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं के पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इससे प्रदेश में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशन एक नए लुक में भी नजर आएंगे।

वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पीएम मोदी प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों को छह अगस्त को पुनर्निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से छह अगस्त को सुबह दस बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी प्रदेश वासियों को भी संबोधित भी करेंगे। हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं स्टेशन की बदलेगी सूरत छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। जिसमें प्रदेश के तीन हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इस से तीनों रेलवे स्टोशनों की सूरत ही बदल जाएगी। छह अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक और सांसद भी उपस्थित रहेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %