प्रधानमंत्री मोदी श्रीरंगम और रामेश्वरम में मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना
Raveena kumari January 20, 2024
Read Time:57 Second
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यहां श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।वह श्रीरंगम में विभिन्न विद्वानों द्वारा किए जा रहे कंब रामायण के पाठ के भी सुनेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का दोपहर को रामेश्वरम जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे और भजन सुनेंगे। श्रीरंगम मंदिर को ‘बोलोगा वैकुंठम’ या ‘पृथ्वी पर वैकुंठम’ के नाम से भी जाना जाता है।