प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे में करेंगे शिरकत
कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय दशहरा के अवसर पर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी भगवान भोलेनाथ के दर्शनों को भी बिजली महादेव पहुंचेंगे।
पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के बाद अब प्रदेश सरकार भी पीएम के दौरे को लेकर सक्रिय हो गई है और कुल्लू प्रशासन के अधिकारियों को भी इस बारे निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस के अधिकारी बैठकर करने में जुट गए हैं और किस तरह से पीएम मोदी दशहरा उत्सव में भाग ले सकेंगे। उसके बारे में भी अब प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा तैयारियां करनी शुरू कर दी गई है।
पीएम नरेन्द्र मोदी 25 साल के बाद कुल्लू की पहाड़ियों पर बने इस खूबसूरत मंदिर में जाएंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे। मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वह बिलासपुर में एम्स सहित अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे और शाम के समय कुल्लू आएंगे। कुल्लू प्रशासन ने भी बिजली महादेव मंदिर व हेलीपैड को जोड़ने के लिए वन विभाग के माध्यम से 800 मीटर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। पीएम मोदी करीब 24 साल बाद बिजली महादेव मंदिर जाएंगे। इससे पहले वह 1997 में बिजली महादेव गए थे। उस समय वह हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे।
प्रशासन की और से मंदिर से करीब 800 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया जाएगा और वन विभाग ने इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली है। हेलीपैड के निर्माण में तीन दिन लगेंगे। वन विभाग ने हेलीपैड व मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। सड़क पर अब सोलिंग की जा रही है और पीएम मोदी यहां वायुसेना के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे।
बताया जा रहा हैं कि बिजली महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद वह भुंतर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से ढालपुर मैदान जाएंगे। वहां अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के शुभारंभ पर निकले वाली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में भाग लेंगे यहां अन्य देवी देवताओं के दर्शन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से वापस भुंतर हवाई अड्डे जाएंगे और वहांं से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस चंडीगढ़़ के लिए रवाना हो जाएंगे।