प्रधानमंत्री मोदी ने 18 राज्यों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन

0 0
Read Time:3 Minute, 58 Second

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 91 एफएम ट्रांसमीटरों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। देश भर के सीमावर्ती इलाको और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को 84 जिलों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया। ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रयास रेडियो को गति देगा और इससे जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहित करेगा। एफएम रेडियो का यह विस्तार प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड से केवल दो दिन पहले हुआ है।

प्रधानमंत्री ने 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ‘सूचना का समय पर प्रसार हो, कृषि के लिए मौसम की भविष्यवाणी हो या महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को नए बाजारों से जोड़ने की बात हो, ये एफएम ट्रांसमीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। एफएम के इंफोटेनमेंट का बहुत महत्व है। आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.। ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है। अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा।

डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता, नई सोच दी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी न हो। आधुनिक तकनीकी को सबकी पहुंच तक बनाना इसका बहुत बड़ा माध्यम है। आज भारत में जिस तरह गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है. मोबाइल और मोबाइल डाटा दोनों की कीमत इतनी कम हुई है कि उसने ‘एक्सेस ऑफ इनफॉर्मेशन’ को आसान बना दिया है। बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुआ है उसने रेडियो और एफएम को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन एफएम के जरिए और पॉडकास्ट के जरिए सामने उभर कर आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडिया को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है कि आज 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया गया। यह स्थानीय लोगों तक मनोरंजन, खेल और खेती से संबंधित जानकारी प्रसारित करने में बहुत मददगार होगा। मन की बातने रेडियो की लोकप्रियता को बढ़ाया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %