पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में महिलाओं को सौंपें झुग्गियों की जगह बनाए गए 1675 ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’

1
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस बीच उन्होंने यहां कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की और खासतौर पर झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को नए फ्लैट्स की चाबी सौंपी। जहां झुग्गियों की जगह बनाए गए इन 1675 फ्लैट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ नाम दिया गया है।

पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II शामिल हैं। इसके साथ ही द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर भी उद्घाटन के तहत था। उन्होंने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी।दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 भारत के विकास के लिए नई संभावनाओं का साल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस साल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ेगा और वैश्विक राजनीतिक व आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बनेगा।

पीएम ने कहा 10 साल में दिल्ली एक बड़ी आपदा से घिरी है और यह लोग अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब घोटाला, स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण के नाम पर घोटाला। दिल्ली वालों ने आपदा के विरुद्ध जंग का ऐलान कर दिया है। आपदा से दिल्ली को मुक्त करने का मन बना लिया है।

दिल्ली में 500 जन औषधि केंद्र हैं और यहां पर 80 फीसदी दवाओं पर डिस्काउंट मिलता है। 100 रुपए की दवा 15 रुपए में मिलती है। मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली वालों को नहीं देने चाहते है। आपदा वाले योजना लागू नहीं होने दे रहे हैं।

पीएम ने कहा आपके सपने स्वाभिमान अपार्टमेंट से भी ऊंचे थे। देश जानता है मोदी ने अपने लिए घर ,नहीं बनाया। लेकिन 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घरों का सपना पूरा किया। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया है। झुग्गी की जगह फ्लैट पर मिलने पर गरीबों का सपना पूरा हुआ है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %