उत्तराखंड सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
देहरादून: उत्तराखंड में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएमओ के ट्वीट में लिखा- पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है, इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
तो वहीं, उत्तराखंड के चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना पाते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पहुंचकर 13 शवों को खाई से बाहर निकाला। इसके अलावा इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाके के लिए जिला अस्पताल एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 13 लोगों की मौत हो गई। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है, हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।