प्रधानमंत्री मोदी ने असमिया अभिनेता निपोन गोस्वामी के निधन पर जताया दुख
Raveena kumari October 27, 2022
Read Time:56 Second
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विख्यात असमिया अभिनेता निपोन गोस्वामी के निधन पर दुख जताया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट संदेश में कहा, “श्री निपोन गोस्वामी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने असमिया फिल्म उद्योग में अग्रणी योगदान दिया। उनके विविध कार्यों को कई फिल्म प्रेमियों द्वारा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।”
उल्लेखनीय है कि असमिया सिनेमा जगत के विख्यात अभिनेता निपोन गोस्वामी का आज गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में निधन हो गया।