डीएम ने सुरक्षित यातायात और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के दिए निर्देश

0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

चमोली: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक हुई। इसमें सड़क सुरक्षा से संबधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जहां पर भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं वहां पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करें और फोटोग्राफ सहित अनुपालन आख्या उपलब्ध करें। दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जांच समय पर पूरी की जाए। ब्लैक स्पॉट और नए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क सुधारीकरण के लिए आंगणन तैयार करते हुए शासन को भेजें।

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संपर्क मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी साइनबोर्ड लगाने तथा सडकों पर गड्ढों को ठीक किया जाए। सड़क किनारे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही होर्डिंग्स को हटाने के लिए सड़क से जुड़े सभी विभाग रेग्युलर अभियान चलाए। एसडीएम, पुलिस और परिवहन विभाग सड़कों पर नियमित चैकिंग करते हुए यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, मालवाहक वाहनों से सवारी ढोने वाले वाहनों का चालन किया कर सख्त कार्रवाई की जाए। सड़क से जुड़े विभाग अपनी सड़कों पर से स्वयं अतिक्रमण हटाए। अतिक्रमण हटाने में कोई परेशानी आ रही हो तो संबंधित एसडीएम से संपर्क करें।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर ने बताया कि सड़क सुरक्षा के अभियोग में विगत वर्ष 807 चालन कर 27.09 लाख जुर्माना वसूला गया था। इस वर्ष जुलाई तक 1831 चालान हो चुके है और 53.73 लाख का जुर्माना वसूला गया है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा सहित सभी एसडीएम लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %