शिक्षकों को दिलाई निपुण भारत अभियान की शपथ

0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

हल्द्वानी: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में निपुण भारत अभियान को  प्रभावी तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान व विद्यालय सुरक्षा के तहत खालसा इंटर कालेज में छह दिवसीय प्रशिक्षण
दिया गया।
    प्रशिक्षण के पांचवें दिन का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी व जिला शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्थवाल ने प्रतिभागियों को निपुण भारत अभियान की प्रतिज्ञा दिलवाकर किया। इस क्रम में निपुण जन जागरण गीत के माध्यम से अध्यापकों के अंदर अपने कार्य के प्रति निष्ठा और उत्साह भरने का प्रयास किया गया। सीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान दक्षता को सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण में सीखी गई जानकारियां, संबोध और अवधारणाओं को अपने विद्यालय के कक्षा कक्षों में उचित प्रकार से प्रयोग में लाकर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कर निपुण बनाना ही इस प्रशिक्षण का प्रतिफल होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई गतिविधियों को प्रयोग में लेंगे और विद्यालय के वातावरण को रोचक बनाते हुए भाषा और गणित में बच्चों को बुनियादी ज्ञान की अवधारणाओं को संप्रेषित करेंगे। जिला शिक्षाधिकारी बर्थवाल ने कहा कि अध्यापक बच्चों के साथ ही गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण अवश्य करवाएं ताकि बच्चे विद्यालय आने के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने कहा कि विकास के इस काल में बच्चों में आरोपित एक मजबूत सीखने की नींव उनके बहुमुखी विकास में अत्यंत सहायक होती है। खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण में हल्द्वानी विकासखंड के 123 स्कूलों के 148 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण का अगला बैच कल गुरुवार को प्रारंभ होगा, इसमें विकासखंड के अवशेष  प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सीखने और जानने के नए-नए तरीकों से शिक्षण कराया जाएगा और छात्र-छात्राओं को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर  अनीता पाठक, हरी प्रिया बसेरा, सुमन रखोलिया, हेमपुरी गोस्वामी, सुमन बिष्ट, नीता वर्मा, बसंती लोहनी, जहांगीर आलम, नंदा त्रिपाठी, दिनेश चंद्र आर्य, भावना जोशी, संगीता यादव, शालिनी पांडे, कोकिला रावत, तुलसी गुणवंत, योगेश कुमार, शारदा कांडपाल, सिद्धार्थ पंत, मोहन जोशी आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %