महिलाओं की सुरक्षा के लिए पल्टन बाजार में पिंक बूथ का विधिवत शुभारंभ

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

देहरादून: पलटन बाजार में महिलाओं से छेेडछाड व अभद्रता की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ का विधिवत शुभारंभ किया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व पलटन बाजार में काम खरीदारी करने आयी युवती के साथ एक सेल्समैन ने अभद्रता कर दी जिससे वहां पर माहौल खराब हो गया था। जिसके बाद हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने युवक की पीटाई कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस द्वारा हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी को हिरासत में लेने क ेविरोध में लोगों ने घंटाघर चैक पर जाम लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पलटन बाजार में सत्यापन अभियान चलाया था तथा जिलाधिकारी सविन बंसल ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ स्थापित करने के दिए थे निर्देश। जिसके लिए डीएम ने पुलिस को अनटाइड फंड से लगभग 1.36 लाख की धनराशि जारी कर दी थी। जिसके चलते आज पलटन बाजार में विधिवत पिंक बूथ की स्थापित कर दिया गया है। डीएम ने पल्टन बाजार में सीसीटीवी लगाने हेतु पुलिस से प्रस्ताव मांगा है, जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %