नए साल के जश्न के लिए तीर्थनगरी तैयार,पहुंचने लगे पर्यटक
Raveena kumari December 30, 2023
Read Time:1 Minute, 6 Second
ऋषिकेश: नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं।
जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 80 फीसदी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग हो गई है।
वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं।
शहर में हरिद्वार रोड, नटराज रोड़, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।