किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 17 Second

रामनगर:  देश मे हो रहे किसान आंदोलन का रामनगर के विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है। उन्होंने हाथों में काले झंडे व पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है।

लगातार किसानों का आंदोलन जारी है लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है। देश के अन्नदाता के साथ ज्यादती हो रही है। जिसे किसी बुधवार को सामाजिक राजनीतिक संगठनों इंकलाबी मजदूर केंद्र, उत्तराखड परिवर्तन पार्टी, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, देवभूमि विकास मंच, राज्य निर्माण आंदोलनकारी के कार्यकर्ता लखनपुर चुंगी में एकत्रित हुए।

उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानून वापस लेने, हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन देने वसूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है।

स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की मांग की।उन्होंने कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर हर परिवार के खाते में 10,000 रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर करने की भी मांग उठाई।

मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को रद्द करने को लेकर नारे भी लगाए। प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी, पंकज, भुवन, कमल, मनमोहन अग्रवाल, मनिंदर सिंह सेठी ,पान सिंह नेगी, तुलसी छिमवाल, रवि, इंदर, लालमणि, भुवन, किरण आर्य, सुनील मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %