न्याय के लिए सड़कों पर उतरे लोग, दोषियों को फांसी देने की मांग

0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। हर तरफ आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। हरिद्वार में भी कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने कहा कि आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं। जो सरकार में बैठकर दावा करते हैं। आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है। अफसोस कि इस सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए। इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता विनोद आर्य के सुपुत्र जो इस हत्याकांड में सम्मिलित है, उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में आना चाहिए। यह विवादों में पहले भी रह चुका है। उसके बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका खामियाजा आज उस बिटिया को भुगतना पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %