बलिदान दिवस पर मंगल पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित की
हरिद्वार: इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार के अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने वर्चुअल मीटिंग में प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम 1857 की क्रांति के अग्रदूत क्रान्तिकारी मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले मंगल पांडे का जन्म 1827 में 19 जुलाई को हुआ था। मंगल पांडे का नाम भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है, जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था। मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे।
प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि मंगल पांडे पहले शख्स थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ खुला विद्रोह कर दिया था। अंग्रेजों ने 15 दिनों के भीतर उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया, लेकिन उन्होंने उनकी चिंगारी ऐसी आग जरूर बन गई, जिसने आने वाले समय में अंग्रेजों के लिए लगातार मुश्किल खड़ीं की। डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि भारत के इतिहास में मंगल पांडे का नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है। मंगल पांडे एक महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। वह पहले ऐसे स्वतंत्रता क्रांतिकारी थे, जिन्होंने ब्रिटिश कानून का विरोध किया था। विमल कुमार गर्ग ने कहा कि मंगल पांडे को प्रथम स्वाधीनता संग्राम का जनक भी कहा जाता है। इनके द्वारा लगाई गई विरोध की चिंगारी ने देखते ही देखते एक भयंकर रूप ले लिया और ब्रिटिश सरकार के तख्तों ताज को हिला कर रख दिया।