बीत गये 18 माह नहीं हुआ मनरेगा का भुगतान प्रधानों ने दिया धरना

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

चमोली: गोपेश्वर जिले में बीते 18 माह से मनरेगा कार्यों की सामग्री का भुगतान नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्राम प्रधानों के सम्मुख ग्राम्य विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये सामग्री की आपूर्ति अब चुनौती बन गया है।

ऐसे में ग्राम प्रधान संगठन की दशोली इकाई की ओर से सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पर धरना देकर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र भुगतान की मांग उठाई गई है। उन्होंने शीघ्र मांग पर कार्रवाई न किये जाने पर कार्य बहिष्कार और ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर का कहना है कि जिले में मनरेगा कार्यों में उपयोग हुई सामग्री का भुगतान न होने से गांवों में कार्य बाधित होने लगे हैं। व्यापारियों की ओर से सामग्री की आपूर्ति भुगतान होने तक न किये जाने की बात कही है। जो ग्राम प्रधानों के लिये प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण करने में चुनौती बनी हुई है। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई न किये जाने पर कार्य बहिष्कार कर ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। इस मौके ग्राम प्रधान बणद्वारा सरोजनी देवी कृष्णा देवी विनीता देवी दीपा देवी कृष्णा देवी सहित ब्लॉक के अन्य प्रधान मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %